Giriraj Singh News: पश्चिम बंगाल में एक महिला और पुरुष की सड़क पर हुई पिटाई के मामले में बिहार में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के सभी दल के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने सोमवार (01 जुलाई) को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा हमला किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए नर्क बन गया है.


दरअसल, बीजेपी को छोड़कर बिहार में इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता का खबर लिखे जाने तक कोई रिएक्शन नहीं आया था. बिहार में तेजस्वी यादव अपराध को लेकर बराबर बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं. हर दिन एक्स पर वह सक्रिय रूप से पोस्ट कर रहे हैं. आरजेडी के साथ कांग्रेस भी मणिपुर की घटना को लेकर सरकार से सवाल करती रही है. हालांकि बंगाल में हुई इस घटना पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है.


क्या है पश्चिम बंगाल की पूरी घटना?


बता दें कि पश्चिम बंगाल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट की जा रही है. बंगाल पुलिस ने रविवार (30 जून) को वीडियो वायरल होने पर ताजमुल के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.


यह घटना उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में वीकेंड के दौरान हुई है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर विरोध भी किया है, लेकिन बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता शांत हैं. इस तरह की घटनाओं पर हमेशा आवाज उठाने वाली पार्टी वाम दल भी बिहार में चुप है. अब मणिपुर की घटना पर बोलने वालों से बीजेपी सवाल कर रही है कि बंगाल पर कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा है.


यह भी पढ़ें- 'नया मुल्ला बन गए हैं चंद्रशेखर आजाद', कांवड़ और ईद पर दिए बयान के बाद भड़के BJP नेता