RJD-Congress Alliance in Bihar: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में इंडिया गठबंधन फिर चिंताजनक स्थिति में आता दिख रहा है. यहां लालू यादव के राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच गठबंधन वार्ता पटरी से उतर सकती है और यह अलायंस टूट सकता है. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं. गठबंधन टूटने की वजह बताई जा रही है कि कांग्रेस राजद के रवैये से परेशान है.


सूत्रों की मानें तो राजद अभी भी कांग्रेस को 5-6 से अधिक जीतने योग्य सीटें देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कांग्रेस नेतृत्व राजद द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इस बात से भी परेशान है कि राजद एकतरफा उम्मीदवारों की घोषणा कर रहा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ अन्य सीटें जिन्हें राजद कांग्रेस को देने पर विचार करने को तैयार दिख रहा है, वे भी कांग्रेस की मजबूत सीट नहीं हैं, जहां कांग्रेस ने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था.


पप्पू यादव की सीट पर राजद बना रही दबाव
राजद यह निर्देश देने की कोशिश कर रहा है कि कुछ प्रमुख कांग्रेसी नेताओं को मैदान में नहीं उतारा जाना चाहिए. इस बात से कांग्रेस खासा नाराज़ दिख रही है. राजद भी कांग्रेस पर दबाव बना रही है कि वह पप्पू यादव के लिए मधेपुरा को चुने न कि पूर्णिया को, जिसे राजद अपने पास रखना चाहती है.


पप्पू यादव के टिकट पर ग्रहण
बिहार महागठबंधन में लालू यादव के बगैर सीट बंटवारे के ऐलान पर कांग्रेस में खलबली मच गई है. कई नेता खुलकर तो कुछ नहीं कह रहे, लेकिन उनकी नाराजगी जाहिर है. अब यह कहना मुश्किल है कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में इंडिया गठबंधन सफल हो पाएगा या नहीं?


एक ओर आरजेडी जॉइन करने के बाद बीमा भारती का बयान आया है कि लालू यादव अगर चाहें तो वह पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वहीं, पप्पू यादव ने यह साफ कह दिया है कि वह पूर्णिया छोड़ने के लिए बिल्कुल राज़ी नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस और राजद में इस सीट को लेकर ठन सकती है और नतीजे इंडिया गठबंधन के लिए अच्छे नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें: JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव के लिए खड़ी कर सकती हैं मुश्किल?