RJD-Congress Clash: भक्त चरण दास बोले- आरजेडी से अलग होने का फैसला सही, लौट रहे पार्टी के पुराने मतदाता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भक्त चरण दास ने कहा कि दो सीटों पर हो रहे चुनाव से ना सरकार गिरेगी और ना ही बनेगी. लेकिन बिहार में कांग्रेस ने यह लड़ाई एनडीए और आरजेडी दोनों के खिलाफ छेड़ी है.
पटना: आरजेडी (RJD) से अलग होने के कारण कांग्रेस (Congress) के पारंपरिक मतदाता वापस अपनी पार्टी कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं. ये बातें बिहार विधानसभा उपचुनाव में प्रचार सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के नवनिर्माण और जनहित से जुड़े मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हम मजबूती से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और परिणाम भी सार्थक आने वाले हैं.
लालू यादव की बातों को बताया झूठ
उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के चुनावी बातचीत का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की बात करने का कोई अर्थ नहीं है. यदि ऐसी बात होती तो कांग्रेस प्रभारी के नाते मुझे भी आदेश आता. ये झूठी बात है. अगर बात हुई भी होगी तो क्या ऐसे कोई चुनाव के दौरान बोलता है. कोई फिक्स मैच नहीं है.
लड़ाई एनडीए और आरजेडी दोनों के खिलाफ
भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार कांग्रेस के सभी नेताओं सहित जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav), कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgadhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के व्यापक जनसम्पर्क कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों द्वारा सरकारी मशीनरियों के दुरुपयोग की बात भी कही.
उन्होंने कहा कि दो सीटों पर हो रहे चुनाव से ना सरकार गिरेगी और ना ही बनेगी. लेकिन बिहार में कांग्रेस ने यह लड़ाई एनडीए (NDA) और आरजेडी दोनों के खिलाफ छेड़ी है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता इस लड़ाई में मजबूती से साथ निभा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें -
बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया