INDIA Seat Sharing Formula in Bihar: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के ऐलान के बाद अब 'इंडिया' गठबंधन की बारी है. इस बीच सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-आरजेडी आज (सोमवार, 18 मार्च) की प्रस्तावित बैठक टल गई है.
सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर कल (रविवार, 17 मार्च) मुंबई में आरजेडी और कांग्रेस के आला नेताओं के बीच चर्चा हुई थी. ज्यादातर सीटों पर दोनों दलों में सहमति है. इसी हफ्ते 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से भी सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा.
क्या है संभावित फॉर्मूला?
अब तक के फॉर्मूले के मुताबिक RJD 28, कांग्रेस 9 और वाम दल 3 सीटों पर लड़ सकते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पशुपति पारस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में आए तो समीकरण में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं दी गई है, ऐसे में उनके अगले रुख पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
कन्हैया कुमार लड़ेंगे चुनाव?
सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार की सीट बेगूसराय और जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की सीट पूर्णिया और मीरा कुमार के बेटे की सीट काराकाट पर कांग्रेस-आरजेडी में पेंच फंसा हुआ है. सुपौल से कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अनुपम को टिकट दे सकती है.
कन्हैया कुमार को 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट से बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
सीट शेयरिंग को लेकर जब सोमवार को ही तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है और केवल एक या दो सीटों पर मुद्दे बचे हैं. दो-तीन दिन में सब कुछ तय हो जाएगा.
बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP 'बड़ा भाई', पशुपति पारस पर भारी पड़े चिराग पासवान