Manoj Jha Row: मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की RJD ने की मांग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा पत्र
RJD Statement: आरजेडी के अनुसार कई पार्टियों के नेता अब तक मनोज झा को धमकी दे चुके हैं. इस वजह से आरजेडी ने केंद्रीय गृह मंत्री से मनोज झा के लिए सुरक्षा की मांग की है.
![Manoj Jha Row: मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की RJD ने की मांग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा पत्र RJD demands from Union Home Minister Amit Shah to provide Y category security to Manoj Jha Manoj Jha Row: मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की RJD ने की मांग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा पत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/3a388aa950be053d832bc85cd6ed07ed1695902788124624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा सदन में एक बयान को लेकर घमासान मच गया है. इसको लेकर आरजेडी की तरफ से मनोज झा के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की गई है. आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. वहीं, आरजेडी के अनुसार कई पार्टियों के नेता अब तक धमकी दे चुके हैं. इसी के मद्देनजर आरजेडी ने मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. बता दें कि ठाकुरों पर दिए गए बयान के बाद से मनोज झा सुर्खियों में हैं. मनोज झा के बयान पर जमकर विवाद हो रहा है.
विरोध में उतर गए हैं आरजेडी के चेतन आनंद
बता दें कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बात रखते हुए ओमप्रकाश वाल्मीकि की एक कविता पढ़ी थी, जिसमे 'ठाकुर के कुएं ' के जरिए निशाना साधा था. इसको लेकर मनोज झा निशाने पर आ गए हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपनी ही पार्टी के सांसद मनोज झा को लेकर खरी-खरी सुना दी.
मनोज झा के बयान पर बिहार में बवाल
आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर चेतावनी देते हुए लिखा कि "हम 'ठाकुर हैं! सबको साथ लेकर चलते हैं! समाजवाद में किसी एक जाति को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं, जब हम दूसरों के बारे में गलत नही सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे. वही, बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू और जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह ने भी संसद मनोज झा के विचारों का पुरजोर विरोध किया. मनोज झा के बयान पर अभी बिहार में बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढे़ं: Manoj Jha Row: 'राजपूत को सेकेंड नहीं लगेगा, आपका गर्दन काटकर हाथ पर रख देंगे', मनोज झा पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)