बिहार विधानसभा परिसर में RJD का प्रदर्शन, विधायक बोले- CM के विभागों के बजट पर होनी है चर्चा लेकिन नीतीश जा रहे यूपी
योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गए हैं. इसको लेकर आरजेडी ने हमला बोला है.
![बिहार विधानसभा परिसर में RJD का प्रदर्शन, विधायक बोले- CM के विभागों के बजट पर होनी है चर्चा लेकिन नीतीश जा रहे यूपी RJD demonstrate in Bihar Assembly Campus, MLA Targeted over CM Nitish Kumar going to UP in Yogi Oath Program ann बिहार विधानसभा परिसर में RJD का प्रदर्शन, विधायक बोले- CM के विभागों के बजट पर होनी है चर्चा लेकिन नीतीश जा रहे यूपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/aa507cb1c78ee6429d8ecd84b677c777_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार को हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं, बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 से ज्यादा लोगों की हुई मौत मामले पर नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ नारेबाजी की. आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन बिहार सरकार नींद में है. जहरीली शराब से कई लोग मर गए. निष्पक्ष जांच नहीं हो रही.
रामवृक्ष सदा ने कहा कि इन घटनाओं में शामिल शराब माफियाओं को नीतीश सरकार बचा रही. जहरीली शराब से लोग मरे हैं जबकि पुलिस यह बोलकर गुमराह कर रही कि बीमारी से लोग मरे हैं. प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में जहरीली शराब बिक रही है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार विधानसभा बजट सत्र का 17वां दिन है. आज मुख्यमंत्री के विभागों गृह विभाग, सामान्य प्रशासन सहित अन्य के बजट पर चर्चा होनी है. सीएम नीतीश को आज विधानसभा में रहना चाहिए था लेकिन वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी जा रहे हैं. यह दिखाता है कि नीतीश लापरवाह हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी के सरकारी बंगले से हट गया बोर्ड, शुरू हो गया पेंट का काम, जान लीजिए क्या है पीछे की पूरी कहानी
नीतीश कुमार को देना होगा सवालों का जवाब
मुकेश रोशन ने कहा कि जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं लेकिन नीतीश चुप्पी साधे हुए हैं. आरजेडी के सवालों का जवाब नीतीश कुमार को देना होगा. 2010 में बिहार में बीजेपी नेताओं को नीतीश ने भोज पर आमंत्रित किया. जब नीतीश को पता चला कि तत्कालीन गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं तो पत्तल वापस ले लिया था. भोज कैंसिल कर दिया था. आज ऐसा न हो की नीतीश जब योगी के शपथ ग्रहण में जाएं तो खाने का प्लेट नीतीश का बीजेपी खींच ले.
यह भी पढ़ें- बिहार: शिक्षक और छात्रा को हुआ एक-दूसरे से प्यार तो तोड़े सारे बंधन, दोनों ने उठाया ऐसा कदम कि परिजनों ने भी दिया साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)