RJD MY Politics: आरजेडी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में दिखा 'MY' का दबदबा, बीजेपी बोली- 'ब्राह्मण-भूमिहार को ठेंगा…'
RJD Strong in MY Equation: मंगलवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से लिस्ट जारी की है. लिस्ट जारी होने के बाद से एमवाई समीकरण को लेकर बवाल मचा है.
![RJD MY Politics: आरजेडी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में दिखा 'MY' का दबदबा, बीजेपी बोली- 'ब्राह्मण-भूमिहार को ठेंगा…' RJD District President List Strong in MY Equation BJP Nikhil Anand Attack No Place of Brahmin and Bhumihar RJD MY Politics: आरजेडी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में दिखा 'MY' का दबदबा, बीजेपी बोली- 'ब्राह्मण-भूमिहार को ठेंगा…'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/8eca113dd7f54f6596a60fda60ed178b1682438110869169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से मंगलवार (25 अप्रैल) को 47 जिलाध्यक्षों और 47 जिला संगठन के प्रधान महासचिवों की लिस्ट जारी कर दी गई. इसके अलावा 20 सदस्यीय प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया गया. इसके अलावा युवा, महिला और छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया. इस लिस्ट के जारी होने के बाद जिलाध्यक्षों की लिस्ट में एमवाई (MY) का दबदबा दिख रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने हमला भी बोला है.
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जारी बिहार के सभी जिला अध्यक्षों की सूची पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- "आरजेडी जिलाध्यक्षों की सूची, ब्राह्मण-भूमिहार समाज के प्रति विद्वेषपूर्ण मानसिकता और मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति का परिचायक है."
नीचे RJD की ओर से जारी की गई लिस्ट में देखें MY समीकरण
'पार्टी का राजा, युवराज और दरबारी पहले से तय'
निखिल आनंद ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों पहले आरजेडी के लोग यादव समाज से दही जमवाकर, भूमिहार-ब्राह्मण समाज से चूड़ा जुटाकर दही-चूड़ा भोज मनाने की बात कर रहे थे. अब एक भी जिलाध्यक्ष ब्राह्मण-भूमिहार से न बनाकर उनको ठेंगा दिखा रहे हैं. निखिल ने आईना दिखाते हुए कहा कि आरजेडी में पार्टी का राजा, युवराज एवं दरबारी तो पहले से ही तय है.
आगे बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी एम-वाई समीकरण से इंजन चलाने की बात करती है और वहीं राजपूत को झांसा देने एवं दलित-अति पिछड़ों से सिर्फ झोला-झंडा उठवाकर जयकारा लगवाना चाहती है. सर्व समाज की वास्तविक राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है जिसमें सामान्य वर्ग, गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं अति-पिछड़ों को बीजेपी में बूथ एवं मंडल से लेकर राष्ट्रीय संगठन तक उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar RJD: जगदानंद सिंह ने तैयार की नई टीम, रितु जायसवाल बनीं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)