Mukesh Sahani News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जब से एक्स पर प्रोफाइल इमेज बदली है तब से उनके एनडीए में जाने की अटकलें लग रही हैं. इस पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बुधवार को कहा कि निर्णय मुकेश सहनी को लेना है कि उनको कहां जाना है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी खुद हार गए थे. बीजेपी ने एमएलसी बनाकर उनको मंत्री बनाया था. 2020 में उनकी पार्टी एनडीए में चार सीट जीती थी. लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी महागठबंधन में गए व जीरो पर आउट हो गए. एनडीए में उनको लाभ है, महागठबंधन में नुकसान.


बीजेपी भ्रम फैला रही है- एजाज अहमद 


वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुकेश सहनी खुद बोल चुके हैं कि वह 2025  का विधानसभा चुनाव महागठबंधन में रहकर लड़ेंगे और उनका लक्ष्य तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. महागठबंधन अटूट है. मुकेश सहनी को लेकर बीजेपी भ्रम फैला रही है. जनता जिसके साथ रहती है सियासी दल भी उसी के साथ रहते हैं. जनता तेजस्वी के साथ है. बीजेपी एनडीए को बचाए.


प्रोफाइल फोटो बदलने पर लगाए जा रहे हैं कयास


बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने हाल ही में अपनी एक्स के प्रोफाइल फोटो में तिरंगे की तस्वीर लगाई है जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. इससे सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी और आरजेडी दोनों तरफ से राजनीतिक बयान आ रहे हैं. वहीं, कुछ दिन पहले मुकेश सहनी के पिता की हत्या दरभंगा में बदमाशों ने कर दी थी. इस मामले को लेकर नीतीश सरकार निशाने पर आ गई थी. विपक्ष जोरदार हमला बोल रहा था. पूरे देश में नीतीश सरकार के सुशासन के दावे पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें: Anant Singh News: सोशल मीडिया पर अनंत सिंह की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, वायरल होते हैं खूब मीम्स