UP Encounter Model: यूपी की तरह बिहार में एनकाउंटर मॉडल लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी और जेडीयू में जारी तकरार के बीच आरजेडी का बड़ा बयान आया है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंगलवार कहा कि अगर जेडीयू को बीजेपी की मांग पसंद नहीं है तो फिर क्यों जेडीयू बीजेपी के साथ है? अगर जेडीयू को संवैधानिक व्यवस्था पर विश्वास है तो असंवैधानिक कार्य करने वाली बीजेपी के साथ जेडीयू क्यों खड़ी है? अलग हो जाए.


क्या आरजेडी जेडीयू को साथ लेगी? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी दल हमारी विचारधारा हमारी सोच से सहमत है. नफरत के माहौल को जो भी दल समाप्त करना चाहता है. उन सबको हम साथ लेकर आगे बढ़ने को तैयार हैं जो भी दल देश की एकता के लिए काम करना चाहता है उन दलों को लेकर हम लोग आगे बढ़ने को तैयार हैं.


इस नीति से फैलेगीअराजकता- एजाज अहमद 


आगे एजाज अहमद ने कहा कि जो भी लोग एनकाउंटर मॉडल लागू करने की बात कह रहे हैं उनको भारत के संविधान न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास नहीं है. इस नीति से अराजकता फैलेगी. वोट और राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए बीजेपी यह सब बोल रही है. यूपी-महाराष्ट्र में एनकाउंटर हो रहा है. सरकार के स्तर पर कानून को हाथ में लिया जा रहा है.


बीजेपी कर रही है यूपी की तरह एनकाउंटर नीति की मांग


बता दें कि बिहार में यूपी की तरह एनकाउंटर नीति अपनाए जाने की बीजेपी मांग कर रही है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर और मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये योगी मॉडल अपनाया जाए व एनकाउंटर किया जाए.  वहीं, इस पर आरजेडी ने सवाल उठाते हुए जेडीयू पर निशाना साधा.


ये भी पढे़ं: UP Encounter Policy: यूपी एनकाउंटर नीति की मांग पर बिहार एनडीए में फूट, बीजेपी के समर्थन पर जेडीयू भड़की