Bihar Politics: '8 में से 4 मंत्री परिवार वाले', फोटो शेयर कर नीतीश सरकार की आरजेडी ने खोल दी पोल!
RJD Exposed Nitish Government: आरजेडी ने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इसके पहले शुक्रवार को राबड़ी देवी ने भी निशाना साधा था.
पटना: बिहार में परिवारवाद की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने परिवारवाद को लेकर 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के दिन लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा था. कहा था कि कर्पूरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ थे, लेकिन कुछ लोग तो सिर्फ अपने परिवार को ही राजनीति में लाते हैं. बीजेपी भी आए दिन परिवारवाद को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधती रहती है. अब आरजेडी ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है.
आरजेडी ने शनिवार (24 फरवरी) को एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और लिखा, "परिवारवादी राजनीति का विरोध करने वाले दोहरी मानसिकता और चरित्र के धनी नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम श्री जीतनराम मांझी के सुपुत्र संतोष सुमन, पूर्व मंत्री, सांसद श्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक पार्वती देवी के सुपुत्र श्री सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी के सुपुत्र श्री सुमित सिंह जी को मंत्री, पूर्व विधायक स्व. श्री जगदीश प्रसाद चौधरी के बेटे विजय चौधरी को मंत्री बनाया है. यानी 8 में से 4 मंत्री, 50% परिवार वाले, फिर भी नीतीश कुमार परिवारवाद पर लंबा चौड़ा भाषण देंगे."
परिवारवादी राजनीति का विरोध करने वाले दोहरी मानसिकता और चरित्र के धनी नीतीश कुमार ने पूर्व CM श्री जीतनराम माँझी के सुपुत्र संतोष सुमन, पूर्व मंत्री, सांसद श्री शकुनी चौधरी और पूर्व विधायक पार्वती देवी के सुपुत्र श्री सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह… pic.twitter.com/ZGXs8x5mie
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 24, 2024
पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा आठ मंत्रियों की तस्वीर भी लगाई गई है. सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी, संतोष सुमन और सुमित सिंह को लाल घेरा करके दर्शाया गया है.
राबड़ी ने भी परिवारवाद पर बोला था हमला
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार (23 फरवरी) को राबड़ी देवी ने भी विधानसभा परिसर में परिवारवाद को लेकर बयान दिया था. हमला करते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा बीजेपी में परिवारवाद है. राबड़ी देवी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार नहीं है क्या? उनके भी तो भाई भतीजे हैं. वह लोग भी तो राजनीति में हैं. सभी पार्टियों में परिवारवाद है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव 2024: CM नीतीश और राबड़ी का रास्ता साफ, इन 9 सदस्यों की जा सकती है कुर्सी