Rashmi Thackeray Controversy: रश्मि ठाकरे की राबड़ी देवी से तुलना पर भड़की RJD, BJP पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कुछ कहा
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह की बातों से बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता झलकती है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. राबड़ी देवी ने बिहार का गौरव बढ़ाया है.

पटना: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) की बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से तुलना करने के मामले पर विवाद जारी है. इधर, महाराष्ट्र में जारी विवाद के बीच आरजेडी (RJD) ने इस मुद्दे पर बीजेपी की क्लास लगाई है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह की बातों से बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता झलकती है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. राबड़ी देवी ने बिहार का गौरव बढ़ाया है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की फोटो का इस्तेमाल कर एक ट्विट किया था, जिसने उन्होंने लिखा, "मराठी राबड़ी देवी". इसके बाद उन्होंने एक और ट्विट किया, जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की फोटो का इस्तेमाल किया गया. इसमें लिखा था, “ अगर रश्मि सरकार चलाएगी तो मैं और उपमुख्यमंत्री करने क्या के लिए हैं?”
करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई
जितेन के इस ट्विट के बाद से ही राजनीति गरमानी शुरू हो गई और बुधवार को मुंबई पुलिस की सायबर सेल को इसकी शिकायत मिली, जिसमें लिखा था कि इस तरह के ट्विट महिला के लिए अपमानजनक है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमें शिकायत मिलने के बाद हमने इस मामले में पूछताछ के लिए जितेन को सायबर सेल के बीकेसी ऑफिस बुलाया, जहां जितेन से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई और फिर उसे जाने दिया गया.
इस मामले में जितेन के वकील विवेकानंद गुप्ता ने ABP न्यूज से बातचीत में बताया कि जतेन ने जो भी ट्विट किया है वो नियमों के तहत है और उन ट्विट में किसी भी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. जिस ट्विट की लोग बात कर रहे हैं, उसमें उन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे उपमुख्यमंत्री ने खुद ही इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

