Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बीजेपी की बी टीम हैं. यह बात कई बार आरजेडी (RJD) की ओर से कही गई है. बीते सोमवार (06 जनवरी, 2025) को भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा था कि प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम हैं. अब आरजेडी की ओर से मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को सबूत देते हुए इसको साबित करने की कोशिश की गई है.
आरजेडी के अपने एक्स हैंडल पर मंगलवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें दिलीप जायसवाल यह कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर अगर बीजेपी की बी टीम हैं तो तेजस्वी यादव को क्या दिक्कत है? कोई बोले ए टीम, बी टीम या सी टीम. इस पर आरजेडी की ओर से पलटवार करते हुए एक्स के जरिए कहा गया, "BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वीकारा कि कंबल किशोर पांडे बीजेपी की B टीम ही नहीं बल्कि A और C टीम भी हैं."
आगे आरजेडी के पोस्ट में लिखा गया, "बीजेपी के समर्थक सामाजिक समूह और पदाधिकारी ही इनके अगल-बगल हैं. इनके निर्माता, निर्देशक और वित्तदाता भाजपाई हैं. सरकार को किरकिरी से बचाने एवं छात्रों के आंदोलन को कुचलने तथा संभ्रांत कोचिंग व पेपर माफिया को बचाने के लिए ही स्क्रिप्ट लिखी गई."
बी-टीम को क्या सबूत दिया गया?
सरकार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर को लेकर कहा गया कि, "पुलिस हिरासत में रहकर प्रेस वार्ता करना और शाम में जेल बंद होने के बाद भी रिहाई होना तथा एक दिन में कोर्ट का दो बार निर्णय बदलना, यह जन्मजात श्रेष्ठता और प्रिविलेज नहीं है तो क्या है? दलित-पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के करोड़ों लोग इससे भी हल्के मामलों में जेलों में सड़ रहे हैं. नौकरशाही, मीडिया और न्यायपालिका जातिवाद के सबसे बड़े अड्डे हैं."
दूसरी ओर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "आखिर डायरेक्टर टीम के राजकीय डायरेक्टर ने मान ही लिया कि छात्रों के आंदोलन को दूषित करने वाले सुराख पांडेय बीजेपी के B टीम के लीड एक्टर हैं. कितने ईमानदार लोग हैं! शुक्रिया दिलीप जायसवाल, आपने बिहारियों के मन में चल रहे कन्फ्यूजन को क्लियर किया!"
यह भी पढ़ें- नीतीश मॉडल के सहारे सीटों के लिए BJP पर दबाव? दिल्ली में चुनाव से पहले JDU का बड़ा बयान