पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए दो नामों पर मुहर लगाई है. आरजेडी (RJD) ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा (Manoj Jha) और संजय यादव (Sanjay Yadav) को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है. इसकी जानकारी आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है. इस घोषणा के बाद संजय कुमार यादव चर्चा में आ गए हैं. पहली बार संजय यादव राज्यसभा जाएंगे. बता दें कि संजय यादव तेजस्वी के काफी करीबी माने जाते हैं.
हरियाणा के रहने वाले हैं संजय यादव
राज्यसभा के लिए आरजेडी के एलान के बाद संजय यादव का नाम सुर्खियों में हैं. संजय यादव तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार हैं. वो हरियाणा के रहने वाले हैं. उनका राजनीतिक परिवार से ताल्लुक है. संजय यादव एमबीए की डिग्री ली है. कहा जाता है कि तेजस्वी यादव जब क्रिकेट खेल रहे थे तब से संजय यादव को जानते हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ भी संजय यादव काम कर चुके हैं. संजय और तेजस्वी पहली बार 2012 में दोस्त बने. जब तेजस्वी ने राजनीतिक कदम उठाने का फैसला किया, तो उन्होंने संजय से उनके लिए पूर्णकालिक काम करने का अनुरोध किया.
आरजेडी में है बड़ा कद
संजय यादव काफी लंबे समय से आरजेडी के लिए काम कर रहे हैं. उनकी रणनीति से आरजेडी को काफी लाभ भी मिला. आरएसएस मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा वाले बयान को आरजेडी ने काफी बड़ा मुद्दा बनाया था. कहा जाता है कि इसमें संजय यादव की काफी अहम भूमिका रही थी. 2020 के चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर राज्य में उभरी. इसे देखते हुए तेजस्वी यादव ने इस बार संजय यादव को इनाम देने का मन बनाया है.
संजय यादव से सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
संजय यादव ने 2015 में भी तेजस्वी के उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव के तौर पर सेवा दी थी. वहीं, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव सीबीआई की जांच के दायरे में भी रह चुके हैं. संजय यादव से सीबीआई इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है. इस मामले में सीबीआई की नोटिस के खिलाफ उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
ये भी पढें: Rajya Sabha Election 2024: आरजेडी से 2 नाम फाइनल! मनोज झा और संजय यादव जा सकते हैं राज्यसभा