Bihar News: RJD को चिराग पासवान पर आया प्यार! कहा- जमुई सांसद के साथ हुआ अन्याय, सालों पहले लालू ने बचाया था बंगला
जगदानंद सिंह ने कहा, " ऑडियो मैंने नहीं सुना है. वैसे चिराग के साथ एनडीए में अन्याय हुआ. उनकी पार्टी तोड़ दी गई. दिल्ली वाला बंगला खाली कराया गया. यह दुखद है. उसी बंगले को लालू यादव ने बचाया था."
पटना: केंद्र सरकार द्वारा जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) से 12 जनपथ वाला बंगला खाली कराने के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. साथ ही चिराग का समर्थन करते दिख रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आरजेडी (RJD) ने भी चिराग का समर्थन किया है. सोमवार को एबीपी से बातचीत के दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि चिराग के साथ एनडीए में गलत हुआ है.
सालों पहले लालू ने बचाया था बंगला
ऑडियो वायरल मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, " ऑडियो मैंने नहीं सुना है. वैसे चिराग के साथ एनडीए में अन्याय हुआ. उनकी पार्टी तोड़ दी गई. दिल्ली वाला बंगला खाली कराया गया. यह दुखद है. उसी बंगले को लालू यादव ने रामविलास को राज्यसभा भेज कर बचाया था. लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे जबरन खाली करा दिया है."
वहीं, एमएलसी चुनाव के संबंध में उन्होंने दावा किया कि सभी 23 सीट आरजेडी की जीत होगी. जबकि एक सीट सीपीआई जो आरजेडी ने दिया है, उसपर सीपीआई जीतेगी. एनडीए एमएलसी चुनाव हार रही है. लोग तेजस्वी यादव के समर्थन में हैं.
तेजी से वायरल हो रहा एक ऑडियो
बता दें कि इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ऑडियो में लोजपा रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान की आवाज है. दावा किया जा रहा की चिराग अपने लोगों से कह रहे हैं कि हाजीपुर व अन्य जगहों पर आरजेडी को वोट कराइए. इसी पर जगदानंद ने उक्त प्रतिक्रिया दी है,
मालूम हो कि बिहार विधानसभा परिषद चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई. अब सात अप्रैल को सभी 24 सीटों के नतीजे आएंगे. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 534 बूथों पर इस बार एक लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हालांकि, मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम राजद-लेफ्ट गठबंधन के बीच माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें -