पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD Sudhakar Singh) के बयानों पर बवाल जारी है. सुधाकर सिंह आए दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. आरजेडी के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने तो यहां तक कह दिया था कि वो प्रधानमंत्री हैं क्या. अब जेडीयू के मंत्री ने सुधाकर सिंह पर हमला बोला है. जेडीयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने सुधाकर सिंह को आगरा भेजकर इलाज कराने की नसीहत दी है. उन्होंने बुधवार को मीडिया में बयान दिया.
मंत्री जयंत राज से पत्रकारों ने पूछा कि मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को सुधाकर सिंह बेतुका कह रहे हैं. क्या सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी? इस पर जयंत राज ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस पर स्पष्ट बयान दिया है. उस बयान को हम लोगों ने देखा है, सुना है. बहुत स्पष्ट है उसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि आरजेडी का मामला है. इसके लिए दो ही लोग अधिकृत हैं. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जो महागठबंधन पर बोल सकते हैं, लेकिन कुछ लोग बेमतलब का बोलते रहते हैं.
मैं खर्च देने के लिए तैयार: जयंत राज
जयंत राज ने कहा कि जो लोग बेमतलब का जब बोलते हैं तो उनको इलाज कराने की आवश्यकता है. अगर इलाज इधर नहीं हो रहा है तो वह आगरा भी जा सकते हैं और इलाज करा कर लौट सकते हैं. जयंत राज ने कहा कि थोड़ा घूम फिर लेंगे तो दिमाग शांत हो जाएगा. जब खर्च की बात पूछी गई तो कहा कि सरकार तो उनके इलाज के लिए खर्च नहीं कर सकती है. अगर पर्सनल स्तर पर खर्च करने की बात होगी तो हम खर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: घर में घुस-घुसकर पिटाई, बक्सर में किसानों की मांग पर बरसाई गई लाठी, लोगों ने फूंके वाहन, फायरिंग हुई