पटना: राबड़ी आवास (Rabri Residence) पर आज इफ्तार पार्टी (Iftar Party) आयोजित की गई है. इसकी तैयारी सुबह से ही जोरों से की जा रही थी. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस दौरान जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) सहित तमाम महागठबंधन के नेता पहुंचे हुए हैं. राबड़ी आवास पर रोजेदारों के लिए खास व्यवस्था की गई है. राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी को लेकर भारी भीड़ जुटी हुई है.


इफ्तार पार्टी पर बिहार में हो रही राजनीति


बिहार में इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. रमजान के महीना में कई पार्टियां इफ्तार पार्टी आयोजित कर रही हैं. राजधानी पटना पिछले तीन दिनों से लगातार इफ्तार पार्टी आयोजित हो रही है. मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार बिहार सरकार की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. इसके बाद शनिवार को हज भवन में जेडीयू की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की गई. इन दिनों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. वहीं, बीजेपी इफ्तार पार्टी से दूरी बनाई हुई है. इफ्तार पार्टी पर बिहार में खूब राजनीति भी हो रही है.


राबड़ी आवास पिछले साल भी पहुंचे थे सीएम


बता दें कि बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत भी होती रही हैं. पिछले साल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी. इसके बाद से ही बीजेपी और जेडीयू में मतभेद बढ़ गए थे. वहीं, बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियों को लेकर उन दिनों चर्चाएं भी तेज हो गई थी. इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एक बार फिर से आरजेडी से नजदीकी बढ़ा रही है. दसअसल, इफ्तार पार्टी के दौरान ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार की पटकथा लिखी थी.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी, इन 20 सीटों पर अमित शाह ने झोंकी ताकत