'MY' के साथ-साथ 'BAAP' की पार्टी है... मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव, समझिए क्या तर्क दिया
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि मैं आपको बताने आया हूं मैं आपकी लड़ाई लड़ने आया हूं. आप ताकत दीजिएगा कि नहीं? हम चाहते थे कि बेरोजगारी हटे.
!['MY' के साथ-साथ 'BAAP' की पार्टी है... मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव, समझिए क्या तर्क दिया RJD is Party of MY Along With BAAP Said Tejashwi Yadav in Jan Vishwas Yatra Muzaffarpur ANN 'MY' के साथ-साथ 'BAAP' की पार्टी है... मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव, समझिए क्या तर्क दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/b871a55c9d95731170eeecf4dfe221331708413130158169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की है. मंगलवार (20 फरवरी) को उन्होंने पटना से पूजा-अर्चना कर इस यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा के पहले दिन मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव खूब गरजे. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं आरजेडी माई (MY) की पार्टी है, हम कहते हैं माई के साथ-साथ बाप (BAAP) की पार्टी है. उन्होंने तर्क दिया, बी से बहुजन, ए से अगड़ा, ए से आधी-आबादी यानी महिलाएं और पी से पुअर यानी गरीबों की पार्टी है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि मैं आपको बताने आया हूं मैं आपकी लड़ाई लड़ने आया हूं. आप ताकत दीजिएगा कि नहीं? हम चाहते थे कि बेरोजगारी हटे. 2020 में वादा किया था कि सीएम बने तो दस लाख नौकरी देने का काम करेंगे. रिक्त पद भरने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि कहां से लाएगा पैसा? अपने बाप के पास से लाएगा क्या?
तेजस्वी यादव बोले- '17 महीने में पांच लाख नौकरी दी'
मुजफ्फरपुर में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश भर के नेताओं का दबाव था कि एकजुट होकर समाजवादी बीजेपी को बेदखल करने का काम करें. 17 महीने उपमुख्यमंत्री बने तो पांच लाख सरकारी नौकरी दी. जो कहते थे कि बाप के पास से लाएगा उन्हीं से नौकरी पत्र वितरण कराया. एक दिन में दो लाख नियुक्ति पत्र बांटा. रिकॉर्ड बनाया. तमिलनाडु के तर्ज पर आरक्षण बढ़ाएंगे. जाति आधारित गणना कराया. आरक्षण की सीमा बढ़ाई. तेजस्वी ने यह भी कहा कि स्वयं सेवक समूह, आंगनवाड़ी, आशा दीदी सबका मानदेय बढ़ाया.
तेजस्वी ने कहा- 'हमको कुछ नहीं चाहिए...'
आगे तेजस्वी ने कहा, "हमने कहा था कि सरकार में स्थिरता चाहिए, लेकिन आप देखिए सीएम नीतीश कुमार ने तीन बार एक ही टर्म में शपथ ले ली. जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है. नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हैं कि नीतीश कुमार की गारंटी लीजिएगा कि अगली बार पलटेंगे कि नहीं? नीतीश कुमार के पास ना कोई विजन और ना कोई रीजन है. ख़ुशी है कि हमने नौकरी के लिए लकीर खींची. अब कोई भी सरकार होगी तो नौकरी की बात करनी है. हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं और खुद दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. हमको कुछ नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त मिले राज्य कर्मी का दर्जा', विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)