Bihar News: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई. इस बारिश की वजह से राजधानी पटना के 'विकास भवन' की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा ढह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर विपक्ष के नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता इसराइल मंसूरी ने एक्स पर नीतीश सरकार के विकास पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि 'अधिकारी, ठेकेदार, मंत्री जब आधे-आध कमीशनखोरी करेंगे तो यही होगा कभी पुल गिरेगा कभी दीवार.'


इसराइल मंसूरी ने 'एक्स' पर नीतीश सरकार को घेरा


इसराइल मंसूरी ने एक्श पर लिखा कि 'पटना सचिवालय विकास भवन की बाउंड्रीवॉल गिरा. बीजेपी-जेडीयू का यही विकास है, विकास भवन को भी भ्रष्टाचार के भेट चढ़ा दिया. 18 साल से सता पर क़ाबिज़ लोग एक चहरदीवारी ठीक से निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं और बिहार को विकसित प्रदेश बनाने का खोखला दावा करते हैं. भ्रष्टाचार के भीष्मपितामह हैं बीजेपी-जेडीयू के लोग. अधिकारी, ठेकेदार,मंत्री जब आधे-आध कमीशनखोरी करेंगे तो यही होगा कभी पुल गिरेगा कभी दीवार.'






पुल पुलिया गिरने पर खूब हुई थी सियासत


बता दें कि मानसून शुरू होते ही लगभग 15 दिन में 10 पुल-पुलिया बिहार में गिर गए थे. इसको लेकर बिहार में खूब सियासत हुई. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस मद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हो गए थे. वहीं, अब सचिवालय विकास भवन की दीवार गिरने पर विपक्ष को एक बार फिर मौका मिल गया है. 


ये भी पढ़ें: Land Survey: 'अधिकारी हैं लापरवाह', कैसे होगा समय पर भूमि सर्वे का काम? ग्रामीणों ने खोली पोल, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट