India Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन के सभी दलों की बैठक राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को हुई. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई है. राज्य में लगातार हिंसा की घटना को लेकर चर्चा हुई. वहीं, नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सीपीआई एमएल के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि लगातार महिलाओं पर अत्याचार, मुस्लिम समुदाय के ऊपर हमले हो रहे हैं. सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बिहार में भय और आतंक का माहौल है. सुशासन का नारा तार तार हो चुकी है.
आगे उन्होंने कहा कि एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का परिवार सुरक्षित नहीं है तो और कौन सुरक्षित है? पूरे राज्य में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करने का फैसला लिया गया है. विधनसभा सत्र में इस पर आवाज उठाया जाएगा.
बैठक को लेकर जगदानंद सिंह ने क्या कहा?
इस बैठक के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि 2005 के पहले के स्वर्णिम काल को नकराने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. 2005 के पहले की उपलब्धि पर चर्चा करने के लिए सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए मैं तैयार हूं. बिहार के लिए वह जंगल राज नहीं, स्वर्णिम युग था. वाचाल लोग जंगलराज और इस तरह का बयान देते हैं.
'अपना दिन गिन रही है थकी हुई सरकार'
आगे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपना निकम्मापन को छुपाने का यह जरिया बना लिया है इसीलिए वो लोग जंगल राज की चर्चा करते हैं. अनाथालय में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. थकी हुई सरकार अपना दिन गिन रही है. बिहार का जन जन असुरक्षित है. नीतीश जी आप किस लालच में गृह मंत्री बने हुए हैं? उनके मंत्री बोल रहें है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: पटना मेट्रो को लेकर CM नीतीश हुए एक्टिव, मुख्यमंत्री के फरमान से अधिकारियों में मचा हड़कंप