Jan Vishwas Rally: 'कान खोल कर सुन लीजिए PM मोदी जी', तेजस्वी ने प्रधानमंत्री और CM नीतीश पर चुन-चुन कर किया वार
Tejashwi Yadav: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजधानी पटना में आयोजित आरजेडी की जन विश्वास रैली में एनडीए पर जमकर निशाना साधा. कई मुद्दा पर सीएम नीतीश और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया.
पटना: राजधानी पटना में आयोजित आरजेडी की जन विश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश और बीजेपी को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में हम नौकरी देते रहे. नीतीश चाचा पलट गए, जहां रहें खुश रहें. 10 लाख नौकरी देने का वादा हम किये थे, लाखों रोजगार हम महागठबंधन सरकार में दिए, नौकरियों का रेला दिखा, लेकिन पटना में पोस्टर नीतीश कुमार लगवा रहे कि 'रोजगार मतलब नीतीश कुमार'. आगे पीएम मोदी के बिहार दौरा पर उन्होंने कहा कि कान खोल कर सुन लीजिए पीएम मोदी जी. मेरे पिता रेलवे मंत्री रहते जितना काम रेलवे के फायदे के लिए किए उतना आजतक कोई रेल मंत्री नहीं कर पाया.
आपके लिए हम मर मिटने को तैयार हैं- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां तक मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. जितने लोग गांधी मैदान में हैं उतने ही बाहर हैं. 10 दिन तक हमने पूरे बिहार में यात्रा की. आप लोगों को जन विश्वास रैली के लिए आमंत्रित किया, लाखों लोग आए हैं. भीड़ का सभी रिकॉर्ड टूट गया. आजादी के बाद जितना रोजगार 17 महीने में महागठबंधन सरकार ने दिया उतना कभी किसी सरकार ने नहीं दिया. आप लोग का साथ दीजिए, आपके लिए हम मर मिटने को तैयार हैं. मेरी सिर्फ MY (मुस्लिम- यादव) की पार्टी नहीं बल्कि 'BAAP' की भी पार्टी है. B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आंधी आबादी मतलब महिला, P से Poor गरीब.
'लालू जी बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, न हम टेकेंगे'
आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू जी बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, न हम टेकेंगे. बीजेपी में जो जाता है दूध का धुला हो जाता है. बिहार में बीजेपी जो दो डिप्टी सीएम बनाई है उसमें एक अनाप शनाप बोलता है तो दूसरा बड़बोला है. नीतीश जी पलटी मारते रहते हैं, लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट 5 बार पार्टी बदल चुके हैं. बीजेपी के लोग झूठा है. मोदी जी आप 10 साल में कितना काम किए? यह बताइए. कल मोदी जी कह रहे थे मोदी की गारंटी है. मोदी जी क्या आप नीतीश की गारंटी ले सकते हैं कि वह फिर नहीं पलटेंगे.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
आरजेडी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश पर ऋतिक रोशन की फिल्म का गाना सूट करता है, 'मैं इधर चला मैं उधर चला'. कल पीएम मोदी के कार्यक्रम में नीतीश बार बार बोल रहे थे कि अब हम नहीं पलटेंगे व सुनकर पीएम हंस रहे थे. नीतीश दोबारा नहीं पलटेंगे इसकी गारंटी पीएम देंगे क्या?
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: PM मोदी की रैली क्यों नहीं दिखे चिराग और कुशवाहा? राजनीतिक कयास शुरू, RJD ने ली चुटकी