पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप (coronavirus) के मद्देनजर सरकार की ओर से राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. राज्य में छह जनवरी से 21 जनवरी तक रात से 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, जिसका सभी को पालन करना है. सरकार के इस फैसले पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, आरजेडी (RJD) ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फैसले का समर्थन किया है.
जनता की भलाई के लिए अच्छा निर्णय
पत्रकारों से बात करते हुए बुधवार को जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार ने जनता की भलाई के लिए अच्छा निर्णय लिया है. कोविड के संक्रमण से राज्य भर के लोगों को बचाना सरकार की जिम्मेवारी है. सरकार गरीबों के हित का भी ध्यान रखे. साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. बता दें कि बिहार कांग्रेस (Congress) ने सीएम नीतीश के फैसले को गलत बताया है. उन्होंने सरकार को पहले स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने की नसीहत दी है.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के फैसले पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने कहा कि रात 10 से सुबह 5 तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय मेरी समझ से बाहर है. ठंड के समय में 10 से 5 तक तो लोग वैसे भी नहीं निकलते हैं. हां नीतीश सरकार ने पार्क, सिनेमा हॉल जैसे जगहों पर पाबंदी को लागू कर सही किया है. लेकिन नाइट कर्फ्यू पर उन्हें फिर एक सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें -