Lalu Prasad Yadav Family: लालू यादव की सातों बेटियां हैं पढ़ी-लिखी, एक है राज्यसभा की सदस्य है तो दूसरी डॉक्टर, जानें सबके बारे में
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक जाने-माने नेता हैं. उनके 2 बेटे और 7 बेटियां हैं जो अक्सर चर्चा में रहते है. उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद है. तो वहीं दूसरी बेटी डॉक्टर है.
राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आखिरकार 41 महीने बाद दिल्ली से पटना लौटे. इसे लेकर पटना आरजेडी कार्यालय में चहल-पहल बढ़ गई. खबरों के मुताबिक 27 अक्टूबर को कुशेश्वर और तारापुर उपचुनाव का प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
लालू यादव के अलावा उनके परिवार के ज्यादातर लोग राजनीति में सक्रिय है. लालू यादव के सात बेटियां और दो बेटें हैं. बेटों के अलावा उनकी सातों बेटियां भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको लालू यादव के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं.
मीसा भारती
बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है. ये वर्तमान में राज्यसभा की सदस्य हैं. लालू यादव दिल्ली में इलाज के दौरान दिल्ली में इन्हीं के आवास पर रुके थे. मीसा भारती की शादी साल 1999 में शैलेष से हुई थी. शैलेष पेशे से इंजीनियर हैं और आईसीआईसीआई और इंफोसिस में काम कर चुके हैं. मीसा भारती की दो बेटियां और एक बेटा है.
रोहणी आचार्य
लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य हैं. इनकी शादी साल 2002 में औरंगाबाद के रहने वाले समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. रोहिणी की शादी के वक्त मेहमानों की सुरक्षा के लिए 300 पुलिस और कमांडोज तैनात किए गए थे. रोहिणी यादव सिंगापुर में अपने पति के साथ रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विपक्ष के खिलाफ खुलकर लिखती हैं.
चंदा यादव
लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. चंदा की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.
रागिनी यादव
लालू यादव और राबड़ी देवी की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं. इनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई है. राहुल यादव समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. जितेंद्र यादव ने बीच में कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन कुछ महीनों बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
हेमा यादव
लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव हैं. हेमा की शादी दिल्ली के एक राजीतिक परिवार में हुई है. हेमा के पति विनित यादव लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. हेमा यादव ने बिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
अनुष्का राव
लालू यादव की छठवीं बेटी अनुष्का राव है. इनकी शादी हरियाणा के अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई है. अजय सिंह यादव राज्य हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
राजलक्ष्मी यादव
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी हैं. जिनकी शादी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण अडवानी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हुए थे.
तेजप्रताप यादव
लालू यादव के बड़े बेटे और छठवीं संतान तेज प्रताप यादव हैं. तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. वह स्वस्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुआ था. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों ने तलाक ले लिया.
तेजस्वी यादव
लालू यादव के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. लालू यादव के बाद आरजेडी के कर्ताधर्ता तेजस्वी यादव ही हैं.
यह भी पढ़ें
PM Modi in UP: पीएम मोदी ने यूपी को दी 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात, 14 पर चल रहा है काम