Lalu Prasad Yadav: देश भर में लोग नए साल की शुभकामना दे रहे हैं तो दूसरी ओर इसी बहाने सियासी वार भी किए जा रहे हैं. साल 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सरकार पलटने की तैयारी शुरू कर दी है. साल के पहले दिन (बुधवार) ही लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और एनडीए की सरकार के लिए टेंशन वाली बात है.
वीडियो के जरिए क्या मैसेज दिया गया?
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में आरजेडी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि नया साल तब ही मुबारक होगा जब प्रदेश में नई सरकार आएगी. नीतीश सरकार पर हमला किया गया है कि जब तक ये सरकार है नया साल मुबारक के लायक नहीं है. बाढ़ की समस्या ज्यों की त्यों है, फसल बर्बाद हो जाती है या औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है. सरकार की ओर से ना कोई उपाय है और ना ही कोई राहत है. सरकार से कुछ नहीं होगा. मजदूरों के लिए नया साल तब मुबारक के लायक होगा जब नई सरकार आएगी.
इस वीडियो को नए साल के पहले दिन ही जारी किया गया है. टैग लाइन दिया गया है, "नया साल नई सरकार, नया संकल्प नया बिहार." इस वीडियो के अंत में पंच लाइन के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर को दिखाया गया है. तस्वीर से साफ है कि आरजेडी की ओर से चुनावी तैयारी शुरू हो गई है. इस वीडियो के बाद सियासत तय है.
उधर दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी नए साल की जब एक्स पर बधाई दी तो वे भी बिहार को बदलने का संकल्प लेते दिखे. तेजस्वी यादव ने लिखा, "नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं. बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को 'नंबर 1 राज्य' बनाने का." उनके इस पोस्ट से साफ है कि 2025 के चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने वाली है.
यह भी पढ़ें- बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी यादव, नए साल पर लिया वचन, लालू ने शुभकामना में क्या कहा?