Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज (27 जुलाई) वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के दरभंगा के बिरौल स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. लालू यादव पटना से सीधे बिरौल पहुंचे. सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दिवंगत जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की भी बात कही. ऐसे लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए. 


लालू यादव के साथ पहुंचे थे कई आरजेडी के नेता


लालू यादव ने कहा कि आरजेडी परिवार इस दुख को घड़ी में वीआईपी प्रमुख के साथ खड़ा है. भगवान मृतात्मा को शांति दें और अपने श्रीचरणों में स्थान दें. आरजेडी नेता ने आगे कहा कि जीतन सहनी जी की हत्या की गई. यह जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा वे यहां संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. बता दें कि आरजेडी नेता लालू यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और समीर महासेठ मौजूद रहे.


मुकेश सहनी के पिता की हुई थी हत्या


बता दें कि 16 जुलाई की सुबह दरभंगा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था. बदमाशों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. दरभंगा से लेकर पटना तक के पुलिस अधिकारी मामले की जांच में लगे थे. इधर, इस घटना के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. इस मामले को लेकर पूरे बिहार की सियासत गरमा गई थी. वहीं, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूद के पैसों को लेकर हत्या की घटना हुई थी. मामले में पुलिस ने काजिम अंसारी को मुख्य आरोपी बताया और कुल 4 बदमाशों की गिरफ्तारी की थी.


ये भी पढ़ें: Arrah News: आधी रात को घर से बुलाकर आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम