पटना: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गयी है. झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सजा की आधी अवधि पूरी कर लेने के आधार पर आरजेडी सुप्रीमो को सशर्त जमानत दी है.


आरजेडी ने किया पलटवार


आरजेडी सुप्रीमो को जमानत मिलने के बाद जहां एक लालू परिवार के सदस्य और आरजेडी कार्यकर्ता खुश हैं. वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेता लालू यादव की जमानत पर तंज कस रहे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर लालू यादव के जेल से बाहर आने की खबर पर तंज कसा था. हालांकि, बीजेपी नेता के तंज से आरजेडी भड़क गई और पार्टी ने सुशील मोदी के वार पर पलटवार किया. 


 





ट्वीट कर कही ये बात


पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " कोरोना प्रोटोकॉल की याद ज़रा चुनावों में छाती-पीट नाच कर रहे अपने परमपूज्यपाद नरेंद्र मोदी और सर्वेसर्वा अमित शाह को दिला दीजिए. अगर हिम्मत हो तो. राजद अपनी जिम्मेदारी बिहार और केंद्र सरकार से बेहतर जानती है. और लाठी से वही डरते हैं जो अपने आप को उसकी मार के लायक समझते हैं."


सुशील मोदी ने कसा था तंज


गौरतलब है कि लालू यादव की जमानत पर तंज कसते हुए सुशील कुमार मोदी ने लिखा था, " लालू प्रसाद को जमानत मिलना उनके परिवार को सुकून देने वाला है, लेकिन उनके अतिउत्सााही समर्थक यदि जश्न के बहाने सड़कों पर तेल पिलायी लाठी लेकर निकलेंगे, इस पर राजनीति करेंगे, तो उन्हें  कोरोना प्रोटोकोल तोड़ने की छूट नहीं दी जा सकती. राजद को सुनिश्तित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने."  बीजेपी सांसद के इसी ट्वीट पर आरजेडी ने पलटवार किया है.


यह भी पढ़ें -


लालू यादव की जमानत के बाद बोले तेज प्रताप- गिरने वाली है बिहार की सरकार, CM नीतीश को...


बिहारः चैती छठ पर ऐतिहासिक बेलाउर सूर्य मंदिर में व्रति नहीं दे पाएंगे अर्घ्य, कोरोना के कारण लगाई गई रोक