पटना: बिहार विधानसभा घेराव से पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान पार्टी ने अपने मुखपत्र 'राजद समाचार' का विमोचन किया. बता दें कि ये मुखपत्र हर महीने छपेगी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत बिहार और देश के लोकनायकों के आलेख को जगह दी जाएगी. वहीं, पार्टी के मुखपत्र की कीमत 10 रुपये रखी गयी है. इस कीमत पर वो सभी के लिए उपलब्ध होगी. मुखपत्र के पहले अंक में पार्टी नेता समेत लोक नायक राम मनोहर लोहिया और महान कवि रविंद्र नाथ टैगोर के लेख जगह दी गई है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज शहीद दिवस है. आज के दिन हम लोहिया और भगत सिंह को याद करते हैं. आज के ही दिन पार्टी मुखपत्र राजद समाचार को लॉन्च किया गया है. आज बिहार विधानसभा घेराव भी है.
तेजस्वी ने कहा कि लोहिया जी कहते थे कि सड़कें सूनी हो जाएंगी, तो सदन आवारा हो जाएगा. आज बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है, महंगाई चरम पर है. बैकडोर से आयी सरकार जनता के लिए कोई काम नहीं कर रही है. अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार लोगों को झूठ बोल रही है और अंधेरे में रख रही है.
बीजेपी के चुनावी वादों पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इनलोगों ने मैनिफेस्टो निकाला और कहा कि 19 लाख रोजगार देंगे. कई विभागों में पदें ख़ाली हैं, लेकिन रोजगार नहीं दी जा रही है. समय पर परीक्षाएं नहीं होती हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने हमपर भरोसा किया, लेकिन चुनाव आयोग ने जो नतीजा सुनाया वो सब जानते हैं, टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि सरकार से सवाल करें.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार की अपील- होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें, बढ़ने लगे हैं कोरोना मामले
बिहार: अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने की महिला की पिटाई, फिर घर से निकाल दिया बाहर