Women Reservation Bill: 'अब्दुल बारी सिद्दीकी की फिसली जुबान, कहा- 'आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली...'
RJD Reaction: पूरे देश में महिला आरक्षण बिल को लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे पर शुक्रवार को आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया.
मुजफ्फरपुर: महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मुजफ्फरपुर जिला में आरजेडी के द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान आरजेडी (RJD) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने महिला आरक्षण को लेकर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो आपके महिलाओं का हक और हुबूब मिलेगा?
मुजफ्फरपुर पहुंचे थे अब्दुल बारी सिद्दीकी
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यदि महिलाओं को आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है. बता दें कि शुक्रवार की शाम आरजेडी के कार्यक्रम के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम में सिद्दीकी भाषण के दौरान बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे थे, जहां बोलते बोलते उन्होंने महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी कर दी. इस दौरान सभा में आरजेडी के नेता और काफी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बयानों को लेकर सुर्खियों में है आरजेडी के नेता
आरजेडी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जहां एक ओर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक जाति विशेष पर टिप्पणी करके एक अलग विवाद को जन्म दे दिया है तो वहीं, आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक बार फिर से महिला आरक्षण के नाम पर महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि पिछले दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने पर चर्चा दौरान के अपने भाषण में ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता 'ठाकुर का कुआं' पढ़ी थी, जिस पर अब राजनीतिक बवाल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में दो बहनों ने लगाई फांसी, एक की हुई मौत, दूसरी का चल रहा है इलाज, परिवार में मचा कोहराम