दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले पूर्व विधायक सह आरजेडी (RJD) नेता अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने लंबे समय के बाद एक बार फिर अपने पुराने घर यानी बीजेपी में जाने की घोषणा कर दी है. दरभंगा स्थिति अपने आवास पर रविवार को पीसी कर अमरनाथ गामी ने खुद इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि आरएसएस संगठन से जुड़े होने के कारण आरजेडी में वे खुद को असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपने पुराने घर बीजेपी में जाने का मन बनाया है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से दिल्ली में मिलकर बिना शर्त बीजेपी ज्वाइन करने की सहमति भी दे दी है.


पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगे फिल्म


आरजेडी नेता ने अपने इस फैसले को वनवास खत्म कर घर वापसी बताया है. वहीं, घर वापसी की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चित फिल्म कश्मीरी फाइल्स देखने की भी बात कही है. इस बाबत उन्होंने पूरा सिनेमा हॉल बुक कराने का फैसला लिया है. गामी ने आरजेडी पर बिना कोई आरोप लगाए बीजेपी को विशाल पार्टी बताते हुए कहा कि बड़ी पार्टी का दिल भी बड़ा है और सभी बड़ी पार्टी में आना चाहता है. लेकिन सबकी किस्मत ऐसी नहीं है. 


Bihar News: छज्जे पर चढ़कर डांस देख रहे थे लोग, अधिक भार की वजह से टूटा निर्माण, महिला की मौत, चार घायल


बता दें कि अमरनाथ गामी ने बीजेपी की टिकट पर पहली बार दरभंगा के हायाघाट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी से अलग होकर उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया था और फिर हायाघाट से चुनाव जीत गए थे. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में जेडीयू छोड़कर वे आरजेडी में गए और दरभंगा शहर से चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन वे बीजेपी उम्मीदवार से हार गए. ऐसा होने की वजह से वे दुखी थे. कई बार उनका दर्द भी छलका. ऐसे में आखिरकार उन्होंने बीजेपी में वापस जाने की घोषणा कर दी है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: बांका में आठ साल की बच्ची के साथ हैवानियत, दरिंदों ने गैंगरेप के बाद ली जान, नाली में मिला शव


Bihar Liquor Ban: बांका में नौ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, प्रशासनिक महकमे में मची खलबली, जांच जारी