पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हनुमंत कथा के लिए राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पहुंचे हुए थे. आज कथा का समापन हो गया और धीरेंद्र शास्त्री पटना से चले भी गए. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार की राजनीति में खूब राजनीतिक बयानबाजी होती रही. लालू यादव के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित आरजेडी (RJD) के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री का लगातार विरोध कर रहे थे. इसको लेकर लगातार बयान भी दे रहे थे. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री मिलने बिहार के कई दिग्गज लगातार पहुंच रहे थे. मंगलवार की रात में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और आरजेडी (RJD) के बाहुबाली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी भी पहुंची हुई थीं.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे कई दिग्गज


भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करने पहुंची थी. अक्षरा सिंह मंगलवार को पटना के पनाश होटल में बागेश्वर धाम से मिलीं. उस वक्त अभिनेत्री के साथ उनके पिता विपिन सिंह भी मौजूद थे. अक्षरा सिंह इस दौरान बाबा को एक भक्ती गीत गाकर भी सुनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में आरजेडी के बाहुबाली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी दिख रही हैं. जो धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंची हुई थीं.


तेज प्रताप यादव लगातार कर रहे थे विरोध


बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में खूब विवाद हुआ. लगातार बिहार के सियासी गलियारे से अलग-अलग बयान दिए जा रहे थे. आरजेडी के नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी समर्थन कर रही है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहले ही बयान दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वह इसका विरोध करेंगे. एयरपोर्ट पर घेर लेंगे. तेज प्रताप ने ना सिर्फ बाबा बागेश्वर का विरोध किया है बल्कि वे सेना भी तैयार कर रहे हैं. अपनी सेना के साथ खुद की तस्वीर भी शेयर की थी.


ये भी पढे़ं: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...