बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आरजेडी कार्यकर्ता अनिरुद्ध चौधरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार (27 सितंबर) देर रात सोए अवस्था में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना बलिया दियारा क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव की है. गुरुवार (28 सितंबर) की सुबह जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. अनिरुद्ध चौधरी आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. प्रखंड स्तरीय नवगठित कमेटी के पदेन सदस्य थे.
खून से लथपथ मिली लाश
बताया जाता है कि अनिरुद्ध चौधरी हर दिन की तरह बुधवार की रात को अपने घर खाना खाकर सोने के लिए डेरा चले गए थे. घर से कुछ दूरी पर ही डेरा है. हत्या की खबर गुरुवार की सुबह मिली जब अनिरुद्ध चौधरी डेरा से घर नहीं पहुंचे. परिजन डेरा पर देखने के लिए पहुंचे तो अनिरुद्ध चौधरी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. परिजनों को डेरा की ओर रोते हुए जाते देखा तब अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी काफी शांत स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी आपसी दुश्मनी किसी से नहीं थी. इस हत्या के पीछे कहीं न कहीं अनिरुद्ध चौधरी के राजनीति में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए की गई हो ग्रामीण ऐसा कयास लगा रहे हैं.
आरजेडी के थे सक्रिय सदस्य
इस पूरे मामले में आरजेडी के बलिया प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास ने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. वो आरजेडी के सक्रिय सदस्य थे. आरजेडी की नवगठित कमेटी के पदेन सदस्य भी थे. पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका भी निभाते थे. जनता के लिए भी वो हमेशा सक्रिय होकर उनकी मदद भी करते थे.
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना मिली है कि बलिया थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर दियारा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई है. तुरंत घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: सीन किसी फिल्म से कम नहीं…! सीवान में सुबह-सुबह मारी गोली, दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए भागे बदमाश