(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RJD Reaction: बीजेपी नेताओं को Y और Z सुरक्षा दिए जाने पर भाई वीरेंद्र के बिगड़े बोल, मोदी सरकार की बखिया उधेड़ दी
Bhai Virendra Statement: एनडीए नेताओं को Y और Z सुरक्षा दिए जाने पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्पेशल सुरक्षा को रबड़ी की तरह बांट रही है.
पटना: केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) को Z श्रेणी की सुरक्षा और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को Y श्रेणी की सुरक्षा की स्वीकृति दी है. पहले भी एनडीए के कई नेताओं को Y और Z सुरक्षा मिलती रही है. ऐसे में फिर बीजेपी (BJP) नेताओं को सुरक्षा दिए जाने पर बिहार के राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. आरजेडी (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने सुरक्षा मामले पर बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार स्पेशल सुरक्षा को रबड़ी की तरह बांट रही है. जिनको कुत्ता भी नहीं पूछता है, उनको Y सुरक्षा और Z सुरक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि अजूबा वाली बात ये है कि जिसको जरूरत है Y श्रेणी और Z श्रेणी सुरक्षा की तो उन्हें नहीं दी जा रही है.
जनता बीजेपी के खिलाफ हो गई है- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले भी एनडीए और एनडीए का समर्थन करने वाले नेताओं को Y और Z सुरक्षा दी गई है. यह सब मुख्य रूप से दिखाने के लिए और भीड़ भाड़ बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. बीजेपी के पास आदमी तो है नहीं, जनता तो सारा उनसे भाग गई है. बिहार की जनता बीजेपी के खिलाफ हो गई है तो सुरक्षा बल के बल पर चाहते हैं कि लोगों को डरा धमका कर वोट लिया जाए, लेकिन जनता और भड़क जाएगी जैसे लाल कपड़ा देखकर सांढ़ भड़क जाता है उसी तरह जनता भी भड़क गई है. जनता काफी गुस्से में है. महंगाई काफी बढ़ चुकी है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अब बीजेपी भगाओ देश बचाओ का नारा पूरे देश में लग चुका है.
एलपीजी गैस सस्ते किए जाने पर आरजेडी ने दी प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस में 200 रुपए सस्ता किए जाने पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह चुनाव है और चुनाव में ये लोग रेबड़ी बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ समझ रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो गैस सिलेंडर 300 रुपए था तो यही बीजेपी के लोग नाटक कर रहे थे और माथे पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे. अब 1210 रुपए सिलेंडर का दाम करके 200 रुपए घटाकर क्या दिखाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि यह देश की जनता को मूर्ख बनाना चाह रहे हैं, लेकिन जनता ने इन्हें मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ लिया है और जब मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े जाते हैं तो उसकी माफी नहीं होती है गद्दी छोड़कर जाना पड़ता है. नरेंद्र मोदी की सरकार और बीजेपी मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए हैं और इनका 2024 में जाना तय है.