Tejashwi Yadav News: 'मुख्यमंत्री पद के लिए सीएम नीतीश करेंगे तेजस्वी यादव की ताजपोशी', RJD ने कर दिया सब कुछ साफ
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार खुले मंचों से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर बयान दे चुके हैं. अब आरजेडी के कई नेता तेजस्वी यादव को सीएम बनने को लेकर बात कह रहे हैं.
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बनने को लेकर इन दिनों चर्चा में आ गए हैं. आरजेडी (RJD) विधायक विजय मंडल (Vijay Mandal) ने कहा था कि तेजस्वी यादव होली के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. अब इस पर आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री निश्चित बनेंगे. यह तो तय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही ताजपोशी करेंगे. बजट सत्र के बाद इस मुद्दे पर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.
बजट सत्र के बाद दूंगा बयान- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि जेडीयू का मतलब नीतीश कुमार होता है और आरजेडी का अर्थ लालू यादव होता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल के मुख्यमंत्री हैं लेकिन ताजपोशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताजपोशी कब करेंगे? ये शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. इसकी तिथि अभी मालूम नहीं है. बजट सत्र के बाद इस पर बयान दे सकता हूं.
होली बाद ताजपोशी पर भी बोले
आगे आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही बोल चुके हैं कि मेरे बाद तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे. इससे स्पष्ट हो कि कल मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे. होली बाद ताजपोशी की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है लेकिन बजट सत्र बाद जरूर इस पर कुछ कह सकता हूं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एक महीना पहले ही बोल चुका था कि उनकी सेटिंग अमित शाह से हो गई है. अब यह बात स्पष्ट भी हो गया है. वहीं, इस दौरान भाई वीरेंद्र ने कहा कि कुछ भी बयान मैं नहीं देता हूं. स्वाभिमानी व्यक्ति हूं. स्वाभिमानी व्यक्ति नहीं होता तो आज बिहार सरकार में बहुत बड़े मंत्री पद पर होता.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा