RJD नेता भोला यादव का NDA पर आरोप- AIIMS का नाम लेकर जनता को ठग रही सरकार
भोला यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि दरभंगा में एनडीए के नेता एम्स को लेकर अपनी पीठ थपथपा ने में लगे हैं. जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एनडीए के नेता एम्स निर्माण की बात करने लगते हैं.
![RJD नेता भोला यादव का NDA पर आरोप- AIIMS का नाम लेकर जनता को ठग रही सरकार RJD leader Bhola Yadav accuses NDA, says - Government cheating people by name of AIIMS ann RJD नेता भोला यादव का NDA पर आरोप- AIIMS का नाम लेकर जनता को ठग रही सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17223644/images-2020-09-17T165651.503_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: एक तरफ जहां दरभंगा में एम्स निर्माण को केंद्रीय कमिटी द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद बीजेपी नेता अपनी पीठ थपथपा कर दरभंगा के चौक-चौराहों पर बैनर, पोस्टर, ढोल नगाड़े बजा एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर चुनावी काल में मिथिला की सियासत भी गरमा रही है.
चुनाव आने पर एम्स की करती है बात
बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के कद्दावर नेता और लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले दरभंगा के बहादुरपुर से विधायक भोला यादव एम्स बनाने की घोषणा होने के बाद एनडीए पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने एनडीए पर हमला करते हुए कहा, " दरभंगा में एनडीए के नेता एम्स को लेकर अपनी पीठ थपथपा ने में लगे हैं. जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एनडीए के नेता एम्स निर्माण की बात करने लगते हैं."
सिर्फ चुनाव को लेकर की जा रही है बयानबाजी
उन्होंने कहा, " किसी भी अस्पताल को अपग्रेड कर एम्स बनाने की बात पूरे देश में कहीं नहीं हुई है, फिर डीएमसीएच को अपग्रेड करने के बात क्यों की जा रही है ? क्या डीएमसीएच समाप्त हो जाएगा ? रियल में अगर देखिए तो एम्स का कहीं नाम-ओ-निशान नहीं है. सिर्फ चुनाव को लेकर बयानबाजी की जा रही है.
एनडीए जनता को ठग रही
भोला यादव ने कहा, " एम्स के लिए जमीन का अधिग्रहण क्यों नहीं हुआ? अगर हुआ है तो कहां हुआ? यदि जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ तो एम्स के नाम पर बीजेपी क्यों जनता को ठग रही हैं? पिछले लोकसभा चुनाव में भी एनडीए के नेताओं ने एम्स को लेकर जनता को ठगने का काम किया था, फिर विधानसभा का चुनाव है और पुनः ठगने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंस सकता है पेंच, यहां समझिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)