Bima Bharti: पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन की ओर से अब स्थिति स्पष्ट होते दिख रही है. जेडीयू से आरजेडी में गईं विधायक बीमा भारती ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लालू यादव के साथ दिख रही हैं, जिसमें एक लिफाफा भी दिख रहा है. इसे आरजेडी की ओर से टिकट कहा जा रहा है. हालांकि उन्होंने टिकट को लेकर कुछ नहीं लिखा है, उन्होंने लिखा है कि 'पूर्णिया से टक्कर में कोई नहीं है', लेकिन इस पोस्ट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव की टेंशन बढ़ने वाली है.
बीमा भारती के पोस्ट से हुआ सबकुछ स्पष्ट
एक दूसरे पोस्ट में विधायक बीमा भारती ने लिखा है कि 'लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुझ पर भरोसा जताते हुए पूर्णिया से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाए जाने के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं.'
पूर्णिया सीट को लेकर मचा है घमासान
बता दें कि पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस आमने-सामने है. एक तरफ इस सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन पूर्णिया सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस सीट से चुनाव लड़ने के शर्त पर ही उन्होंने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर दिया तो दूसरी तरफ जेडीयू से आरजेडी में आईं बीमा भारती इस सीट से आरजेडी की तरफ से टिकट मिलने का दावा कर रही हैं. इसको लेकर उन्होंने लालू यादव के साथ एक तस्वीर भी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने मीडिया से कहा भी है कि उन्हें इस सीट से टिकट मिल चुका है. वहीं, अब पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
ये भी पढे़ं: Purnea Lok Sabha Seat: बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, पप्पू यादव का क्या होगा?