Purnea Lok Sabha Seat: पप्पू यादव के रुख पर क्या बोलीं बीमा भारती, पार्टी आलाकमान के संदेश को किया साफ
Bima Bharti News: आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, सोमवार को पप्पू यादव को लेकर मीडिया के सवालों पर उन्होंने जवाब दिया.
![Purnea Lok Sabha Seat: पप्पू यादव के रुख पर क्या बोलीं बीमा भारती, पार्टी आलाकमान के संदेश को किया साफ RJD leader Bima Bharti statement regarding Purnea Lok Sabha seat and Pappu Yadav Purnea Lok Sabha Seat: पप्पू यादव के रुख पर क्या बोलीं बीमा भारती, पार्टी आलाकमान के संदेश को किया साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/911ae7227871d62de37ddb2eb9e9c40d1711972558072624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान छिड़ गया है. आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, आज (01 अप्रैल) आरजेडी प्रदेश कार्यालय बीमा भारती पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए ही प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत हुई है. पार्टी का जो निर्णय होगा उसका पालन किया जाएगा. पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो हमारे गार्जियन हैं. हम तो उनसे आग्रह करेंगे कि वो नामांकन में आशीर्वाद देने आए.
बीमा भारती ने पप्पू यादव को बताया अभिभावक
बीमा भारती ने कहा कि कुछ चिंता नहीं है. पूर्णिया की जनता बिल्कुल हमारे साथ है. पूर्णिया की एक-एक जनता और कार्यकर्ता तैयार है. वहीं, पप्पू यादव से बातचीत के सवाल उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमारे अभिभावक हैं. वो नामांकन में जरूर आएंगे. आपके माध्यम से संदेश पहुंचा रहे हैं. पप्पू यादव हमारे गार्जियन हैं तो क्यों नहीं बात करेंगे? वो हमारे साथ ही रहेंगे.
आरजेडी कोटे में गई है पूर्णिया सीट
बता दें कि बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे की घोषणा के बावजूद पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र को लेकर घमासान जारी है. पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में चली गई है, लेकिन पूर्व सांसद और कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इस सीट को छोड़ने को वो तैयार नहीं हैं. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद पूर्णिया सीट से महागठबंधन में सहयोगी आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को सिंबल दे दिया. बीमा ने भी कुछ दिन पहले ही जेडीयू को छोड़कर आरजेडी का दामन थामा है.
ये भी पढे़ं: Mukesh Sahani: महागठबंधन में मुकेश सहनी की हो गई डील? दिल्ली में VIP प्रमुख तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)