नालंदा: जिले के हिलसा में स्थित बाबा अभयनाथ धाम में गुरुवार की रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) समारोह के मौके पर भव्य एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह का उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने कुछ नहीं दिया. आने वाले समय में होशियार रहिएगा. भगवान के नाम पर दुकान चलाने वालों से होशियार रहिएगा. बीजेपी (BJP) वाले सत्ता में आने से पहले कहते थे कि सरकार बनने के बाद 100 दिन के अंदर सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे, ये 15 लाख तो मधेपुरा वालों को तो नहीं आया, हिलसा वालों के खाता में आया है क्या?
ईमान वालों के लिए इस्लाम आया- प्रो. चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान ज्यादा हो गए तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरूषार्थ मोहम्मद साहब को पैदा किया. इस्लाम आया ईमान वालों के लिए, इस्लाम आया बेईमानी और शैतानी के खिलाफ, लेकिन बेईमान वाले अपने आप को मुसलमान कहते हैं तो इसकी इजाजत खुदा नहीं देता है.
हजारों की संख्या में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं, इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. कार्यकम में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला का आयोजन कार्यक्रम में किया. मौके पर हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने रासलीला का आनंद लिया और श्रद्धालु झूमते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में इतनी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने ठोका दावा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- '2019 में हम...'