RJD Reaction: 'कहां-कहां से मिली है?', मदरसा वाले गिरिराज सिंह के बयान पर मंत्री चंद्रशेखर ने उनकी डिग्री पर उठाया सवाल
Chandrashekhar Statement: मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रसाद शुक्रवार को नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.
नालंदा: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रसाद (Chandrashekhar Prasad) शुक्रवार को इस्लामपुर विद्यालय लारनपुर भवन का शिलान्यास करने पहुंचे, यह विद्यालय 273.57 लाख की लागत से बना है. स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि के द्वारा शिक्षा मंत्री का फूलमाला से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे. इस मौके पर स्थानीय विधायक के अलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज बाबू (Giriraj Singh) सलाह देने लायक हो गए हैं. जरा उनकी डिग्री खोजिए. कहां-कहां से मिली है? अरे भाई कुछ भी कुछ बोलते रहते हैं.
'खुदी राम बोस जैसे महान पुरखों पर हमें गौरव है'
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस देश को बनाने में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदी राम बोस जैसे महान पुरखों पर हमें गौरव है. असफाक गुला खान की शहादत, अब्दुल हमीद की शहादत उनका खून भी सरजमी पर रचा बसा है. ऐसे लोग इसलिए संघी बन संप्रदायवादी, नफरतवादी उनके इस तरह के बयान का आरजेडी और महागठबंधन कोई मतलब नहीं सोचता है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर शुक्रवार को ट्वीट लिखा कि 'बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए. सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा- न धन. बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए.' इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और अवैध मदरसों की बाढ़ हो गई है. बिहार बांग्लादेश वोटर्स और नेपाल के वोटर्स से सटा हुआ है. जो आंतरिक सुरक्षा केवल बिहार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: मधेपुरा के DM की कार दुर्घटना मामले में एसपी ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी, जानिए क्या बताया अपडेट