गया: जिले में युवा जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा इनदिनों काफी चर्चे में हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटो वायरल होने और पार्टी की ओर से निष्काषित किए जाने के बाद कमलेश शर्मा जेडीयू के कई नेताओं पर आरोप लगाकर चर्चा में आए थे. उसके कुछ दिन बाद आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर अब खुद को टिकारी विधानसभा से आरजेडी का संभावित उम्मीदवार बता रहे हैं.


रोज लालू प्रसाद यादव से फोन पर होती है बात


हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने उन्हें एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले टिकारी में आयोजित एक कार्यक्रम में कमलेश शर्मा मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में वो यह कह रहे थे कि उनकी लालू प्रसाद यादव से प्रतिदिन फोन पर बात होती है और चुनाव को लेकर चर्चा की जाती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिआ पर जमकर वायरल हो रहा है.


कमलेश शर्मा ने कही यह बात


वायरल वीडियो के संबंध में जब कमलेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चूंकि लालू प्रसाद यादव के नाम लेने से कार्यकर्ता खुश होते हैं, इसलिए नाम लिया है. लेकिन विरोधियों की ओर से इसे गलत रूप में वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नाम लिया लेकिन उसे लहजे में बोला गया था न कि बात होती है. हां, तेजस्वी यादव से फोन पर चुनाव को लेकर बातचीत होती है.


यह भी पढ़ें-


राजनीति में आने के सवाल पर DGP गुप्तेश्वर पांडे ने पूछा - क्या राजनीति में जाना है पाप ?


RJD MLA के बूथ कब्जा करने वाले बयान से गरमाई सियासत, जल संसाधन मंत्री ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान