Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है. दरअसल, प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले ऐलान किया कि उनका संगठन जनसुराज जल्द पार्टी में तब्दील होगा. पार्टी बनाने की मुहिम में प्रशांत किशोर लगे हुए हैं. अब आरजेडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है. यह हिदायत जनसुराज में सदस्य और सहयोगी नहीं बनने को लेकर दी गई है. जगदानंद सिंह ने जनसुराज को बीजेपी की बी टीम बताया है.
'जनसुराज को बताया बीजेपी की बी टीम'
जगनानंद सिंह ने लेटर जारी कर कहा है कि आए दिन सभी जिलों में देखा जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता जनसुराज में सहयोगी तथा सदस्य बन रहे हैं जो चिंता का विषय है. जगदानंद सिंह आगे लिखते हैं कि जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी है. इसके संस्थापक प्रशांत किशोर हैं. यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं देश के धर्मालंबी लोगों से संचालित और वित्तीय घोषित है.
जगनानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया आगाह
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए. उनकी मनसा राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करने और बीजेपी की शक्ति को बढ़ावा देने की है. जिन साथियों को लालू प्रसाद यादव का सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सौहार्द एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, ज्योतिबाई फूले, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से वास्ता है वह दल विरोधी काम ना करें अथवा दल उन पर समुचित कार्रवाई करेगा.
जनसुराज से जुड़ रहे हैं भारी संख्या में लोग
बता दें कि पार्टी बनाने को लेकर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य के तौर पर लोग जुड़ेंगे. वहीं, जानकार बता रहे हैं कि भारी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों से निकलकर लोग प्रशांत किशोर के साथ जुड़ रहे हैं. प्रशांत किशोर की मुहिम को बढ़ता देख अब राजद ने एक पत्र जारी कर दिया है.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: 'मैं सफाई कतई नहीं...', तेजस्वी यादव के उठाए सवाल पर चिराग पासवान की आई कड़ी प्रतिक्रिया