पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने जेडीयू (JDU) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आरजेडी जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है. वहीं, इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय (Jitendra Rai) ने नित्यानंद राय पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय खुद टूटने वाले हैं. बीजेपी (BJP) छोड़कर वह जल्द आरजेडी में आने वाले हैं. लगातार लालू जी के संपर्क में रहे हैं.


'उनका बीजेपी से मोह भंग हो रहा है'


जितेंद्र राय ने कहा कि नित्यानंद राय के कार्यक्रम को जानबूझकर फ्लॉप कराया गया है इसलिए उनका बीजेपी से मोह भंग हो रहा है. नित्यानंद राय अब जल्द ही आरजेडी में आने वाले हैं. नित्यानंद ने कल सम्मेलन बुलाया था और जानबूझकर उनके विरोधी ने लोगों को आने नहीं दिया. अब नित्यानंद राय खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हैं.


नित्यानंद राय ने जेडीयू को लेकर किया है बड़ा दावा


बता दें कि पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जेडीयू में टूट का दावा किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है. जेडीयू इसके बाद खंड-खंड हो जाएगी. ललन सिंह, बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेता जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चले जाएंगे.  नीतीश कुमार को बीजेपी ने सिर पर बैठाया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. अब उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. वहीं, वहीं, आज नित्यानंद राय ने आरएलएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. हम लोकसभा चुनावों में बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करें.


ये भी पढ़ें: Nityanand Rai: 'हम उनके घर आकर चाय पीए हैं', कुशवाहा से मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर नित्यानंद राय बड़ा दावा