पटना: राजधानी पटना में इस बार दशहरा के मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार सहित कई राजनीतिक दिग्गज भी राजधानी पटना में बने पंडालों में मां दुर्गा (Maa Durga) की आज पूजा अर्चना की. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) भी इस मौके पर पटना की सड़कों पर निकले हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में चारों तरफ असत्य ही असत्य है, मैं कामना करता हूं कि सत्य की जीत हो. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उत्तराधिकारी घोषित करने पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ठीक है, बहुत अच्छा है.


'ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है'


सीएम नीतीश कुमार कई बार खुले मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर नीतीश कुमार एक बार फिर खुश दिखे. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कह दिया कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है. सीएम नीतीश कुमार शनिवार की सुबह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने मुख्य सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है.


सीएम नीतीश पहले भी कर चुके हैं घोषणा


बता दें कि 2022 में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गए. इसके बाद कई बार तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं. हालांकि इस घोषणा के बाद पार्टी के कई नेता सीएम नीतीश कुमार से नाराज भी हो गए. इसके खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने आवाज उठाई फिर बाद भी में जेडीयू छोड़ आरएलजेडी बनाया. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी नीतीश कुमार पर बराबर हमलावर है. बीजेपी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर नीतीश कुमार घेरती रहती है. 


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: CM नीतीश ने की डाकबंगला सहित कई पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना, राज्य की खुशहाली के लिए की कामना