Bihar News: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से वतन वापस लौटे RJD सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव
Patna News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीम लालू यादव सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज सिंगापुर से भारत वापस लौट आए हैं. पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी.
Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सफल किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) के बाद आज सिंगापुर से भारत वापस लौट आए हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. उनकी बेटी रोहिनी आचार्या (Rohini Acharya) ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी.
दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लौटे। pic.twitter.com/gN9tdgeo3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2023
पिता की वतन वापसी को लेकर रोहिणी ने दी थी जानकारी
बता दें कि उनकी बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के भारत आने को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य करके आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए".
कोर्ट ने दी थी विदेश में इलाज कराने की इजाजत
चारा घोटाला में सजा भुगत रहे लालू यादव 11 अक्टूबर किडनी के उपचार के लिए सिंगापुर गए थे. कोर्ट ने लालू यादव को उपचार कराने के लिए सशर्त विदेश जाने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट भी जब्त कर रखा था लेकिन विदेश में इलाज कराने के लिए उनके पासपोस्ट को रिलीज कर दिया गया था. वहीं, लालू यादव को किडनी देने के बाद एक मीडिया चैनल से बातचीत में रोहिणी ने कहा था, ''मैंने डिसाइड किया है कि मेरे मरने के बाद मेरे ऑर्गन डोनेट किए जाएं. डोनेशन बुरी बात नहीं है. आप मरने के बाद भी लोगों को जीवनदान देकर जा रहे हो.''
यह भी पढ़ें: