पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा के बाद बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती है. इस मौके पर आरजेडी (RJD) ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पहुंचे थे. जननायक को याद कर लालू यादव ने बहुत कुछ कही. बीजेपी पर निशाना साधा तो बीएसपी नेता मायावती पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांशीराम ने दलितों को जगाया है भले मायावती ने डुबाया है.
'कांशीराम जी को भी भारत रत्न मिलना चाहिए था'
दरअसल, राजधानी पटना के एसके मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर आरजेडी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में लालू यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए पलों की याद को ताज किया. आगे मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कांशीराम जी को भी भारत रत्न मिलना चाहिए था, कांशीराम जी ने दलितों को ऊपर उठाया था भले मायावती ने डुबाया है.
लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद कर कही बड़ी बात
आगे आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मंडल कमीशन को हम लोगों ने लागू करवाया. वीपी सिंह हमें मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते थे. तीन ऑब्जर्वर आये थे. देवी लाल ने हमारा साथ दिया था. लालू ने कहा कि गरीबों को जोड़िए. उन्हें गले लगाइए दुख सुख में साथ दीजिए. ठाकुर जी से कभी चौधरी चरण सिंह चुनाव नहीं जीत पाए थे, वो कहते थे कर्पूरी ठाकुर से मिलना होगा. वहीं, कर्पूरी ठाकुर को यादकर उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी मकई की रोटी और सरसो का साग प्रेम से खाते थे. मेरे घर आते थे पत्नी को सत्तू पिलाने को कहते थे.
अब्दुल बारी सिद्दकी कलर्क की तरह थे कोई हजाम जाति के लोग नौकरी के लिए आते थे तो वो बहुत नाराज होते थे और उन्हें पैसा देकर सैलून खोलने को कहते थे, नेता विरोधी दल की जब बात आई तो कर्पूरी जी कहते थे कि लालू जी हम कुछ आपको बनाएंगे. उनके नहीं रहने पर मुझे नेता विरोधी दल बनाया गया.
ये भी पढ़ें: Karpuri Thakur: 'ठाकुर तेरे अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाएंगे', लालू यादव जननायक के पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक