पटना: भारत रत्न (Bharat Ratna) जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) की 100वीं जयंती के मौके पर बुधवार को आरजेडी (RJD) की तरफ से एसके मेमोरियल हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित कई नेता शामिल हुए. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी जितनी गालियां सुने, जितनी यातना सहे हैं उसको हम लोग आज याद कर रहे हैं. उस समय हमने नारा दिया था 'ठाकुर तेरे अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाएंगे'. कर्पूरी जी ने अति पिछड़ा और वंचित समाज के लोगों को जागृत किया. कर्पूरी जी ने कहा था लालू यादव को कुछ बनाएंगे और उन्होंने ही हमें नेता प्रतिपक्ष बनाया.
'इस उम्र तक उसको बयां नहीं किया जा सकता है'
लालू यादव ने कहा कि बीपी सिंह से हम मिलने गए थे वह हमको मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते थे. तरह तरह की चीजें हमने देखी है इस उम्र तक उसको बयां नहीं किया जा सकता है. कर्पूरी जी के पास गाड़ी भी नहीं थी. हरियाणा से गाड़ी देवी लाल जी ने दी थी. गाड़ी पर प्रचार के लिए उसी को हम लोग बुलाए और अस्पताल ले गए थे. गाड़ी में अपनी गोद में कर्पूरी को सुलाकर पीएमसीएच ले गए थे, लेकिन जब डॉक्टर ने देखा तो कहा कि कर्पूरी जी अब नहीं रहे.
कोई भीख नहीं मिला है- लालू प्रसाद यादव
आगे आरजेडी प्रमुख ने कहा कि भारत रत्न देने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी इतना दिन से याद नहीं आ रहे थे. चुनाव आ रहा है तो वोट को जोड़ने के लिए उनका नाम ले रहा है. कोई भीख नहीं मिला है. कांशीराम ने दलितों को जगाया है भले मायावती ने डुबाया है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार है, लोग लगे रहते हैं कि कैसे 'इंडिया' गठबंधन को तोड़ दिया जाए, लेकिन यह सब होता रहेगा इसे घबराना नहीं है हम लोग ही जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हमने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया...', क्या CM नीतीश ने RJD पर साधा निशाना?