पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन राजनीति में काफी एक्टिव हैं. गुरुवार को कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और अमित शाह पर हमला बोला. पीओके के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेवार ठहराया. इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है. पीओके और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीट हार जाएगी. हमलोगों की जीत होगी.


अमित शाह ने कही थी ये बात


इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 17 और 18 दिसंबर को बैठक होगी. वहीं, 2024 चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग की तैयारी पूरी है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुए दो ‘बड़े ब्लंडर’ (गलतियों) का खामियाजा जम्मू-कश्मीर को वर्षों तक भुगतना पड़ा. जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उनका कहना था कि नेहरू की ये दो गलतियां 1947 में आजादी के कुछ समय बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय संघर्ष विराम करना और जम्मू-कश्मीर के मामले को संयुक्त राष्ट्र ले जाने की थी.


जेडीयू नेता ने अमित शाह का दिया साथ


वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने नेहरू को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि नेहरू से हमारे इतिहास में गलतियां हुई हैं. इसलिए पीओके पर किसी और का आज कब्जा है. इतिहास में की गई गलती की हम खामियां भुगत रहे हैं. पार्टी लाइन की  बात नहीं है, लेकिन यह सच्चाई है और पीओके पर कब्जे के लिए सीधे जिम्मेदार नेहरू थे.


ये भी पढ़ें: RCP Singh: आरसीपी सिंह का बड़ा दावा, 2025 से पहले होगा बिहार विधानसभा का चुनाव, बताई सियासी वजह