Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई बैठक से पहले लालू यादव ने विपक्षी दलों को दिया गुरु मंत्र, 'इंडिया' के मायने भी समझाया
INDIA Meeting in Mumbai: विपक्षी बैठक को लेकर मुंबई में राजनीतिक दिग्गजों को जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं, गुरुवार को विपक्षी बैठक को लेकर लालू यादव ने बयान दिया.
पटना: मुंबई में गुरुवार को विपक्षी दलों की तीसरी बैठक (INDIA Meeting in Mumbai) होने जा रही है. इसको लेकर देश भर से कई विपक्षी दलों के नेता पहुंच चुके है. आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं, गुरुवार को 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) को लेकर गुरुवार को लालू यादव ने एक ट्वीट कर विपक्षी दलों को गुरु मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने ईगो को भूल जाना है. 'इंडिया' के मायने है कि देश की रक्षा के लिए हम लोग एकजुट होकर गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी हटाएं
'संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें'
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'अपने-अपने ईगो को भूल जाना है. 'इंडिया' के मायने हैं कि हम सभी देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई हटाएं. हमारा फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें.
कॉमन कार्यक्रम बनाके हमलोग को चुनाव में वन-टू-वन जाना है- लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार विफल हो चुकी है. हम लोगों का इसलिए फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र मजबूत करने के लिए हम लोग इकट्ठा होना है. कॉमन कार्यक्रम बनाके हमलोग को चुनाव में वन-टू-वन जाना है. बता दें कि अगले साल के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए गठित 26-दलीय विपक्षी गठबंधन की पहले ही दो बार बैठक (पहली बार 23 जून को पटना में और फिर 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में) हो चुकी है. वहीं, मुंबई में होने वाली तीसरी विपक्षी बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिए जा सकते हैं. 'इंडिया' गठबंधन की यह बैठक एक सितंबर को समाप्त होगी.