Bihar News: पटना में बुधवार (25 दिसंबर) को प्रदेश बीजेपी की तरफ से 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी को भी बुलाया गया था. गायिका देवी ने जैसे ही स्टेज पर गाना शुरू किया वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इसकी वजह से गायिका को मंच से माफी मांगनी पड़ी. मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार (26 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है.


आरजेडी सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पटना में कल गायिका ने जब महात्मा गांधी का भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी."


अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर हुआ था कार्यक्रम


बता दें कि बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पटना में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी की लोक गायिका देवी को बुलाया गया था. गायिका देवी ने रघुपति राघव राजा राम गाना शुरू किया कि मामला थोड़ा गड़बड़ा गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जिसके बाद मंच पर मौजूद बीजेपी के नेताओं ने देवी को जाकर समझाया. देवी ने इसके लिए माफी मांगी. तब कार्यकर्ता शांत हुए. मामले को लेकर राजद नेता लालू यादव ने बीजेपी को घेरा है.


बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भी भड़के


दूसरी ओर पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भी आज ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया ने लाठीचार्ज को लेकर लालू से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए, गलत बात है.


यह भी पढ़ें: Bihar News: '…तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा', नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने क्यों कही ये बात?