Watch: बिटिया रानी अइली लक्ष्मी अवतार लेके हो... प्लेन में पोती के साथ लालू ने की मस्ती, देखिए कैसे गाल फुलाकर हंसा रहे
Lalu Prasad Yadav News: लालू प्रसाद यादव एक वीडियो में अपनी पोती के साथ काफी खुश दिख रहे हैं. वीडियो में वो अपनी पोती कात्यायनी को लाड-प्यार करते नजर आ रहे हैं.
पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लालू यादव अपनी पोती कात्यायनी को प्लेन में दुलार करते दिख रहे हैं. लालू यादव अपनी पोती पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक भी है, जिसमें भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) बज रहा है. इस गाने के बोल हैं 'बिटियां रानी अइली लक्ष्मी अवतार लेके हो...' वीडियो में लालू प्रसाद यादव अपनी पोती के साथ काफी खुश दिख रहे हैं.
वीडियो में लालू प्रसाद यादव गाल फुलाकर कभी पोती को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं तो कभी हाथ से इशारा कर रहे हैं कि वो उसकी पिटाई करेंगे. वीडियो को राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को पोस्ट किया है. राबड़ी देवी ने वीडियो के साथ दो शब्द भी लिखे हैं, 'एहसास, अनुभूति'
तेज प्रताप यादव भी दिखे थे भतीजी को लाड-प्यार करते
कुछ दिनों पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपनी भतीजी कात्यायनी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनके इंस्टाग्राम रील्स में तेजस्वी यादव और गोद में भतीजी कात्यायनी दिखी थी. कात्यायनी अपने बड़े पापा तेज प्रताप यादव की गोद में खेल रही थी तो वहीं तेजस्वी यादव भी लाड-प्यार करते दिखे थे. इस वीडियो में आमिर खान की फिल्म तारे जमीन के गाने "जैसे आंखों की डिबिया में निंदिया और निंदिया में मीठा सा सपना और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई" के धुन को लगाकर पोस्ट किया गया था.
नवरात्रि में ही तेजस्वी यादव बने थे पिता
बता दें कि 27 मार्च 2023 को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बने थे. उस दिन चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि थी और मां कात्यायनी का दिन था. उस दिन घर में खुशी आई तो लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की बेटी का नाम कात्यायनी रखा था. तेजस्वी की बेटी कात्यायनी के साथ अक्सर लालू परिवार वीडियो शेयर करता है. वीडियो में सभी कात्यायनी को लाड-प्यार करते दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: JDU Poster War: जेडीयू के नए पोस्टर पर 'सियासी रार', शिवानंद बोले- 'नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताना ठीक नहीं'