Lalu Yadav: लालू यादव ससुराल में कार से नहीं उतरने के लिए करने लगे थे जिद, मामला जान ग्रामीणों ने खूब लगाया ठहाका
Lalu Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, गोपालगंज में लालू यादव मंगलवार को ससुराल पहुंचे तो कुछ खास नजारा देखने को मिला.
गोपालगंज: जिले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ससुराल पहुंचते ही मजाकिया अंदाज में आ गए. लालू यादव के इस अंदाज से ससुराल के लोगों की बेचैनी बढ़ गई. दरअसल, कार से राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उतर गए. राबड़ी देवी (Lalu Yadav) के कहने पर लालू प्रसाद गाड़ी से उतरने से इनकार करने लगे. उन्होंने कहा कि जब तक कोई साला नहीं आएगा तब तक नहीं उतरने की बात कही. यह बात कहते ही लोग ठहाका लगाना शुरू कर दिए. पल भर में उनके साला प्रभुनाथ यादव और पड़ोस के कई साला लोग आ गए. उनको दूल्हे कि तरह आग्रह कर गाड़ी से उतार कर घर ले गए.
लालू यादव दो दशक के बाद ससुराल पहुंचे थे
फुलवरिया से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के साथ-साथ ससुराल सेलर कला पहुंचे, जहां मजाक का भी दौर चला. लालू प्रसाद दो दशक के बाद ससुराल पहुंचे थे. अपने ससुर शिव प्रसाद चौधरी के निधन में भी लालू यादव नहीं पहुंच पाए थे. इसके अलावा सास महराजो देवी के निधन पांच अक्तूबर 2015 को हुई थी, उसमें भी लालू प्रसाद नहीं पहुंचे थे. बीच में राजनीतिक कारणों से ससुराल के लोगों से दूरी बनाकर रहें.
ग्रामीणों ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया
सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव और सुभाष यादव के साथ रिश्ते भी बहतर नहीं करने का कारण था. दो दशक बाद जब आरजेडी सुप्रीमो सुसराल आए तो जमकर ग्रामीणों ने गांव के दामाद का आव-भगत किया, जिससे लालू यादव गदगद दिखे. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने गृह जिले गोपालगंज पहुंचे हुए थे. सोमवार को पटना से राबड़ी देवी के साथ वो गोपालगंज के लिए रवाना हुए थे. मंगलवार की सुबह थावे मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की. बड़े बेटे और सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी साथ में दिखे.
ये भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav: पिता पर आई बात तो सुशील मोदी को क्या-क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य? कहा- 'इसे बिहार से...'