Lalu Yadav: 'क्या कोई सब्जी 50 रुपये किलो से कम है', लालू यादव ने शेयर किए प्याज, आलू, लौकी...टमाटर के दाम
Bihar Politics: लालू यादव ने एक्स पर सब्जी के दाम को लेकर एनडीए सरकार को घेरा है. अपने खास अंदाज में उन्होंने सब्जियों के दाम का जिक्र कर सरकार पर हमला बोला है.
Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लगातार एनडीए की सरकार पर हमलावर हैं. कई मुद्दों को लेकर लगातार घेरते रहे हैं. वहीं, गुरुवार को उन्होंने सब्जियों के दाम को लेकर एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर सब्जियों के दाम पोस्ट किए और लोगों से सब्जी के बढ़े हुए दाम को पूछा. इसके साथ ही लोगों से सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि 'क्या कोई सब्जी 50₹ किलो से कम है?'
लालू यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'क्या आपके यहां भी प्याज- 60₹ किलो, आलू- 50₹ किलो, लौकी- 65₹ किलो, परवल-75₹ किलो, भिंडी- 65₹ किलो, टमाटर- 140₹ किलो है? क्या कोई सब्जी 50₹ किलो से कम है?'
क्या आपके यहाँ भी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 18, 2024
प्याज- 60₹ किलो
आलू- 50₹ किलो
लौकी- 65₹ किलो
परवल-75₹ किलो
भिंडी- 65₹ किलो
टमाटर- 140₹ किलो
है?
क्या कोई सब्जी 50₹ किलो से कम है?
बरसात के आते ही सब्जियों के दाम बढ़े
बता दें कि बरसात शुरू होते ही आलू समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव में तल्खी आ गई है. दो सप्ताह पहले 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिकने वाला लाल आलू भी आज 35 से 50 रुपये किलो बिकने लगा है. आसमान छूती कीमत ने सभी परेशान हैं. हरी मिर्च की कीमत भी 120 से 140 रुपये किलो मिल रही है. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, किसानों के खेतों में बरसाती पानी घुस जाने के बाद हरी सब्जियों का उत्पादन बंद हो जाता है और देश के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से सब्जी की फसल भी प्रभावित हुई है. इस कारण भी हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल आ जाता है. वहीं, इस बीच लालू यादव ने इसको लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का दावा- 2 अक्टूबर को बिहार में करेंगे बड़ा धमाका, लालू-नीतीश की उड़ जाएगी नींद!